काठमांडू- 23 अप्रैल। नेपाल के गंडकी प्रांत में सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। खगराज अधिकारी की सरकार शनिवार शाम को प्रांतीय विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी। 60 सदस्यीय विधानसभा में खगराज अधिकारी सरकार के पक्ष में सिर्फ 24 मत पड़े, जबकि 35 मत सरकार के खिलाफ पड़े।
सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस) सहित अन्य दलों की रणनीति कामयाब रही। अब ये दल सरकार बनाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। नेपाली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद पर दावा किया है। गठबंधन की सहयोगी सीपीएन (एमसी) भी मुख्यमंत्री पद चाहती है।
केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के घटक दलों के पाला बदलने के बाद प्रांतों में भी इसका असर पड़ा है। नेपाल के सात प्रांतों में से अब सिर्फ कोशी प्रांत में सीपीएन (यूएमएल) की सरकार है।
