
निलंबित IAS पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती
रांची- 27 सितम्बर। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से मंगलवार को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में जांच के लिए लाया गया है। विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में पूजा का इलाज शुरू किया गया है।
रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल का ईसीजी और ईको जांच किया गया है। फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है। बुधवार को कुछ पैथोलॉजिकल जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पूजा सिंघल को होटवार जेल से रिम्स लाया गया है। उनकी जांच के दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ खुद मौके पर मौजूद थे।
मनरेगा और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर मंगलवार को ही झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने पूजा सिंघल की याचिका पर अवकाश खत्म होने के बाद सुनवाई का निर्देश दिया है। ईडी ने पूजा सिंघल की बेल पर जवाब दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही केस डायरी भी हाई कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि छह मई को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए गए थे। साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।



