
बिहार
निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, मधुबनी के 11 फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज
मधुबनी- 26 मार्च। जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इससे फर्जी शिक्षकों व उससे इसमें सहयोग करने वालों के बीच हडकंप मची हुई है। निगरानी विभाग की ओर से विभिन्न थानों में 11 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब तक फर्जी शिक्षकों पर दर्ज प्राथमिकी की संख्या 69 पहुंच गई है, ये कार्रवाई वर्ष 2015 से मार्च 2023 तक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से कुछ के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी हैं तो कुछ के मध्यमा बोर्ड के सर्टिफिकेट। मालूम हो कि निगरानी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नियोजित शिक्षक जांच से संबंधित बिना मेधा सूची के लंबित फोल्डरों की संख्या 3499 है। वहीं पुस्तकालयाध्क्षकों के 68, माध्यमिक शिक्षक के 783 व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के 438 का मेधा सूची अभी तक निगरानी को उपलब्ध नहीं कराई गई है। हालांकि निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि अब निगरानी को शिक्षा विभाग से फोल्डर नहीं लेना है, जितना जांच के लिए फोल्डर मिला है, उसी में से फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करना है।
इन 11 फर्जी शिक्षकों पर दर्ज की गई है प्राथमिकी:—
इस बार निगरानी ने जिन फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है, उनमें उमवि घोघरडीहा की पुनिता कुमारी, प्राथमिक मध्य विद्यालय अरनामा लौकही की रेखा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर लौकही की मंजू कुमारी,मध्य विद्यालय गोमरौरा घोघरडीहा की सुशीला कुमारी,नया प्राथमिक विद्यालय सिजौलिया फुलपरास के नरेश कुमार साफी,प्राथमिक विद्यालय बथनाहा नवटोलिया फुलपरास की कुमारी अनिता, प्राथमिक विद्यालय वैरियारी मुशहरी फुलपरास की भारती कुमारी, सहित कुल 11 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।



