
नामांकन पत्र खारिज मामले में RO को चुनाव आयोग ने 22 दिसम्बर को हाजिर होने का भेजा नोटिस
मधुबनी-20 नवंबर। विशेष कार्य पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग पटना ने नोटिस भेजकर लदनियां प्रखण्ड पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को एकहरी पंचायत के मुखिया पद से अभ्यर्थी पूनम देवी के नामनिर्देशन पत्र खारिज करने के मामले में आगामी 22 दिसम्बर 2021 को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 में एकहरी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी पूनम देवी पति सूर्य नारायण सिंह द्वारा पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार पर संवीक्षा में नामनिर्देशन पत्र अमान्य घोषित किया गया। मुख्य पद के अभ्यर्थी पूनम देवी ने अपनी राज्य निर्वाचन आयोग में दायर परिवाद में जिलाधिकारी अमित कुमार, जयनगर की एसडीएम बेबी कुमारी एवं लदनियां पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को आरोपित बनाया गया है।



