
नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में मौसा गिरफ्तार
रांची-27 मई। ठाकुरगांव थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में विशाल करमाली को गिरफ्तार किया है। वह मूल रुप से बड़कागांव हजारीबाग का रहने वाला है। आरोपित के पास से घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि एक शादी समारोह में पहुंचे रिश्तेदार (मौसा ) ने नाबालिग को मिठाई खरीदने के बहाने ले जाकर कोराबार जंगल में दुष्कर्म किया। नाबालिग के घर नहीं लौटने की जानकारी मां ने पिता को दी। इसके बाद आस-पास के लोग नाबालिग को खोजने लगे। इसी क्रम में ग्रामणों ने बच्ची को जंगल में बेहोशी की अवस्था में देखा। उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद होश में आने के बाद बच्ची ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने ठाकुरगांव थाने में 24 मई को मामला दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हजारीबाग से गिरफ्तार किया।



