नई दिल्ली- 27 दिसंबर। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के इंट्रानेजल वैक्सीन, इनकोवैक (आईएनसीओवीएसीसी) की कीमत निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपये और सरकारी आपूर्ति के लिए 325 रुपये रखी गई है। इसमें जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा।
मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीन को जनवरी के चौथे सप्ताह से ले सकेंगे। यह कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि इनकोवैक पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन है। इसे प्राथमिक दो चरणों और अन्य वैक्सीन के साथ एहतियातन तीसरे डोज़ के रूप में उपयोग को मंजूरी मिली है। हाल ही में इसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) की मंजूरी मिली थी।