
नरेंद्र मोदी के सामने पीएम का और कोई चेहरा नहींः संजय झा
मधुबनी- 02 मई। एनडीए समर्पित भाजपा प्रत्याषी अषोक कुमार यादव के नामांकन के बाद जिला मुख्यालय स्थित टाउन कल्ब मैदान में चूनाव सभा का आयोजन हुआ। जिसे सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा नहीं है, इस बार के चुनाव में एक तरफा मुकाबला है। विपक्ष के पास कोई नाम, कोई चेहरा और कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मुखिया, जिला पार्षद का चुनाव नहीं है। यह देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद आई रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में 40 की 40 सीटें जीत रही है। श्री झा ने कहा कि उन्होंने लोगों से अशोक यादव को वोट देकर नरेंद्र मोदी का हाथ को मजबूत करने की अपील किया। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मोदी के राज में बिजली से हर घर रोशन हो रहा है। हर घर अनाज पहुंच रहा है। किसानों को छह हजार रुपए मिल रहे हैं। मरैके पर भाजपा नेता सह मंत्री नीतीश मिश्रा,जदयू नेता सह मंत्री मदन सहनी,उम्मीदवार अशोक कुमार यादव,विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, विधायक जीवेश मिश्रा,विधायक अरुण शंकर प्रसाद,विधायक विनोद सिंह सहित एनडीए के नेताओं ने सम्बोधित किया।



