
नया साल मनाने की संस्कृति हमारे देश की नहीं : साध्वी प्रज्ञा
भोपाल- 31 दिसंबर। नए साल की पूर्व संध्या पर भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को नया साल मनाने की संस्कृति हमारे देश की नहीं है। उन्होंने शिवमोगा में हथियार अपने पास रखने वाले बयान को लेकर कहा कि उनके बयान से लव जिहाद चलाने वालों का एजेंडा फेल हुआ है।
सांसद प्रज्ञा शनिवार शाम को भोपाल में आयोजित संस्कृत भारती मध्य भारत के संपूर्ति समारोह को बतौर मुख्य अथिति संबोधित कर रही थीं। उन्होंने चाकू तेज रखने वाले अपने बयान को लेकर कहा कि मैं युद्ध में प्रेम के गीत नहीं गाती और न गाऊंगी, क्योंकि मैं संन्यासी हूं। मेरे बयान से लव जिहाद चालने वाले कुछ लोगों का एजेंडा फेल हो गया है, इसलिए चिल्ला रहे हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने मातृ शक्तियों, उन लड़कियों को लेकर यह बात कही है, जिनका अपहरण घर से कर लेते हैं और जिन्हें बेच देते हैं, उनका मान मर्दन करते हैं, उनको अपहरण कर मार देते हैं। हम हमारे घर में सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे। मुझे मातृ शक्ति की चिंता है।’
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ‘मैंने मातृ शक्ति के संरक्षण के लिए कोई बात कही, तो मुझे लगता है कि संरक्षण पर आक्रमण करने वालों को ही बुरा लगेगा और किसी को बुरा लग ही नहीं सकता। कोई भी अगर आज देश की परिस्थिति को सामाजिक परिस्थिति को, पारिवारिक परिस्थिति को और लड़कियों की समस्या को देखता है, तो वो कभी इस बात को नकारात्मक रूप से नहीं लेगा। क्योंकि मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मैंने तो सामाजिक परिस्थिति बोली है और उसमें हमारी पीड़ा है। हमारी माताएं-लड़कियां असुरक्षित हैं, किस बात पर, लव जिहाद पर। मैं पहले भी भोपाल में बोलीं हूं। जो लोग लव जिहाद चला रहे हैं, उनका एजेंडा फेल हुआ है’।
उन्होंने कहा कि ‘मैं कर्नाटक गई थी। मैं युद्ध में प्रेम के गीत नहीं गाती और न गाऊंगी, क्योंकि मैं संन्यासी हूं। समाज को मार्गदर्शन दूंगी। मैं सांसद हूं, इसलिए समाज को संरक्षण दूंगी। समाज में महिलाओं को और लड़कियों को संरक्षण दूंगी। उनके विधायक ने हमें भी जिंदा जलाने की बात कही थी। मेरा बयान तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करेगा, तो संवैधानिक कार्रवाई करूंगी’।
बता दें कि भोपाल सांसद 25 दिसंबर को शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई थीं। सम्मेलन में दिए बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर पर 28 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। शिवमोगा जिला कांग्रेस कमेटी के एचएस सुंदरेश ने इसकी शिकायत की थी। सांसद प्रज्ञा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पुलिस नजरअंदाज करती है, तो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने शिवमोगा में कहा था- ‘अपने घरों में हथियार रखो। कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है। हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है’।



