
नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ वाहन चालकों ने किया एनएच 57 जाम, कहा- काला कानुन केन्द्र सरकार वापस ले
मधुबनी- 01 जनवरी। केंद्र सरकार ने गाड़ी ड्राइविंग को लेकर नए कानूनी बदलाव किये गए हैं। जिसके खिलाफ वाहन चालक मधुबनी जिले से गुजरने वाली मुख्य सड़क एनएच 57 को सकरी के पास जाम कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जममकर नारेबाजी किया। सड़क जाम कर रहे चालक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नए कानून को वापस कर सरकार। नव वर्ष का जश्न मनाने निकले सैकड़ों वाहन जाम के कारण परेशान रहे। जाम करने वाले वाहन चालकों का कहना था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के कारण गरीब वाहन चालक 10 लाख रूपए जुर्माना कहां से लाएगा। 10 साल की जेल का भी प्रावधान नए कानून में किया गया है। कोई चालक जानबूझ कर दुर्घटना नहीं चाहता,अगर हो जाये और जख्मी को अस्पताल ले जाने के लिए रुकेंगे, तो भीड़ जान मार देगी। फिर चालक के परिवार का क्या होगा। सड़क जाम की खबर मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह मौके पर पहुंचकर चालकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।



