
धूमधाम से मनाया सामाजिक कार्यकर्ता ‘मोनू सिंह होडलिया’ का जन्मदिन
भरतपुर (रिपोर्टर :अजीत) 6 अगस्त : जयपुर आगरा हाईवे पर कृष्णा बिल्डिंग मेमोरियल पर जिला भरतपुर में मोनू होडलिया जी का बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया जिसमें राजन सिंह ,अजीत पार, नवनीत सेवर, रामवीर जाटोलिया, पंकज, अनिल तरोलिया,भूपेंद्र,नसीव मलिक, आदेश कुमार, हिन्दुस्तान, दीपक मडोली, गौतम सागर, रोहित वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, नीरज,आदि दोस्त मौजूद रहे
लोहागढ़ के लाडले युवा समाजसेवी,मोनू सिंह होडलिया ने कहा कि “मैं व्यक्तिगत रूप से आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर याद किया, जिन्होंने मुझे बधाई दी और शुभकामनाए दी।जन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के प्यार/स्नेह से अभिभूत हूँ। आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़ों का स्नेह आशीष, दुलार और अपनेपन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई संदेश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं। मैं बहुत खुशी और आदर के साथ आप सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव इसी प्रकार मिलता रहेगा।”
मोनू सिंह होडलिया हमेशा समाज के लिए तत्पर रहते हैं, जिन्होंने कई सामाजिक आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है और स्वयं रक्तदान कर और अपने ग्रुप के साथियों द्वारा रक्तदान कराकर कई गरीब लोगों की जाने बचाई हैं।