शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म को खास बनाने वाली एक बड़ी वजह यह भी है कि इसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की नई जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। कुछ दिन पहले ही ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ भी रिलीज़ कर दिया गया है, जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों के दिलों को छू रहा है।
‘बस एक धड़क’ गाने ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस रोमांटिक ट्रैक को श्रेय्या घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ में गाया है, जबकि इसके खूबसूरत बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। गाने में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है, दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं और हर फ्रेम में उनकी बॉन्डिंग दर्शकों को अपनी ओर खींचती है। ‘धड़क 2’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बता दें, यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘धड़क’ का अगला भाग है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थे।-
