
ताज़ा ख़बरें
दो बाइक की टक्कर में दो की मौत
सिमडेगा- 17 जनवरी। कुरडेग थाना क्षेत्र के जेरवा घाटी के पास सोमवार की शाम 6 बजे दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। बागडेगा के गुलशन कुजूर और निमरोध खाखा बाइक से कुटमाकछार की तरफ से आ रहे थे़। वे लोग अपने घर बागडेगा जा रहे थे़। इसी क्रम में कुरडेग से अंकित यादव अपनी बाइक से घर गताडीह जा रहा था़। जेरवा घाटी के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही कुरडेग थाना के एसआई अजीत प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को 108 एंबुलेंस से कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर दिनेश कुमार ने जांच के बाद अंकित यादव (22) और गुलशन कुजूर को मृत घोषित कर दिया़ जबकि निमरोध खाखा का इलाज चल रहा है।



