रायबरेली- 11 सितंबर। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है। सारा सब कुछ साफ हो जाएगा। वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। वोट चोरी के ब्लैक एंड व्हाइट सबूत पहले ही दिए जा चुके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार काे यहां दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। सांसद राहुल गांधी इस समय दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं।
राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है। हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिए हैं। एक सवाल के जवाब में भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह इंतजार करें । बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे आने वाले हैं। परेशान न हों, वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है। सारा सब कुछ साफ हो जाएगा।
