नई दिल्ली- 29 दिसंबर। देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि निर्धारित लक्ष्य से पहले देश में 1,50,000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं।
डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में दिसंबर 2022 तक डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू करने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। ये केंद्र निश्चित ही नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करेंगे।
