नई दिल्ली- 16 दिसंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को बताया कि देश में खसरे के 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि इससे 40 बच्चों की मौत हुई है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पवार ने बताया कि अकेले महाराष्ट्र में खसरे के 3075 मामले सामने आए हैं जबकि 13 की मौत हुई है। वहीं, झारखंड से 2683 मामले सामने आए हैं जबकि 8 की मौत हुई है।
इसी साल नवंबर में खसरे के मामले सामने आए हैं। अब तक इसमें 10416 मामले कंफर्म हो चुके हैं। उन्होंने सदन को बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, झारखंड गुजरात, केरल के कई शहरों और जिलों में बहु अनुशासनिक टीमें भेजी गई हैं।
