देश के 49 केंद्रीय विद्यालयों में शुरू की गईं बालवाटिका कक्षाएं

नई दिल्ली- 13 मार्च। देशभर के 49 केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में गत वर्ष से तीन से पांच आयु वर्ग के बच्चों के लिए बालवाटिका कक्षाएं शुरू की गई हैं। इन कक्षाओं में 5,477 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से प्रायोगिक आधार पर राजस्थान में 02 केवी और बिहार में 03 केवी सहित देशभर के 49 केंद्रीय विद्यालयों में 3, 4 एवं 5 आयु वर्ग के लिए बालवाटिका कक्षाएं शुरू की गई हैं।

उन्होंने बताया कि देशभर में 24 राज्य एवं संघ शासित क्षेत्रों में स्थित 49 केवी में कुल 5,477 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें दिल्ली के तीन केवी शामिल हैं जहां विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। इसमें केवी एएफएस अर्जनगढ़ में 120, केवी सेक्टर 28 रोहिणी में 117 और केवी नरेला में 121 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु जो पहले 5 पांच वर्ष थी, वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में बढ़ाकर 6 कर दी गई थी। तत्पश्चात् केंद्रीय विद्यालयों में `बालवाटिका` नाम से प्री-केजी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!