
देश का हर व्यक्ति नीतीश कुमार को पीएम बनकर काम करते देखना चाहते हैः अहमद हुसैन
मधुबनी-24 सितंबर। जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के संग्राम स्थित समुदायिक भवन में जदयू के सदस्यता अभियान कार्यक्रम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू मधुबनी के ओर से रखा गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रदेश सचिव वसीम उल हक ने किया। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र कामत ने सदस्यता कार्यक्रम को साम्बोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार की ओर पुरा देश टकटकी लगाकर देश रहा है कि वे कब पीएम बने और देश रोजगार देने के साथ-साथ विकसित बने।

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के प्रति आम लोगों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों में एक नयी जोश आयी है। बिहार के साथ-साथ देश का हर कोई व्यक्ति नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनकर काम करते देखना चाहता है। वर्ष 2024 में नीतीष कुमार प्रधानमंत्री बनते है, तो भारत अमन-शांति के साथ विकसित देश बन जाएगा। तथा भारत की चर्चा विदेषों में विकसित देश के तौर होने लगेगी।
मौके पर पूर्व प्रमुख कश्यप,अख्तर अंसारी,रामबाबू कुशवाहा,मो.जाहिद,मो.असद,मो.कमर,तमन्ना कमाल,नेहाल शाह,उमर फारूक,परवेज आलम,अब्दुल मजीद,मो.लुकमान,मो.अली हसन,मो.इफ्तेखार,मो.शमशाद, सुधीर राय,मोहिउददीन आदि ने संबोधित किया।



