
देशभर में 31 जुलाई को होगा चक्काजाम: राकेश टिकैत
गाजियाबाद- 03 जुलाई। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की कोर कमेटी की रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में 31 जुलाई को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया। नेशनल हाईवे-9 स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित इस बैठक में उत्तर प्रदेश,हरियाणा एवं पंजाब से आये प्रतिनिधि शामिल हुए। करीब छह घंटे तक चली संयुक्त मोर्चा की बैठक में कई फैसले लिए गए। एमएसपी पर गारंटी कानून,लखीमपुर खीरी मामला,सरकार की दमनकारी नीति,निजीकरण,बिजली और अग्निवीर योजना आदि के खिलाफ आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई गई।
बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य डॉ दर्शनपाल,हन्नान मोल्ला,राकेश टिकैत,अशोक धावले, जोगिंदर सिंह उगराह, योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में बताया कि 31 जुलाई को देशभर में 11 बजे से 3 बजे तक चक्काजाम किया जाएगा। 18, 19 और 20 जुलाई को लखीमपुर खीरी में तीन दिन (धरना) दिया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टैनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग दोहराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 7 से 14 अगस्त तक देशभर के जनपदों में ‘जय जवान-जय किसान’ सम्मेलन और प्रदर्शन किए जाएंगे और 26 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘किसान संसद’ होगी। इसका मुख्य मुद्दा पूर्वी राजस्थान परियोजना रहेगा।



