
दुबई एक्सपो में दिखाई जाएगी फिल्म सनराइज
चंडीगढ़- 21 नवम्बर। हरियाणा के बीबीपुर गांव के सरपंच रहे सुनील जागलान की ख्याति पिछले एक दशक से विदेशों में फैल रही है। अब उन पर केंद्रीय डॉक्यूमेंटरी फि़ल्म सनराइज को दुबई एक्सपो के लिए चुना गया है जिसका प्रीमियर 26 नवंबर को दुबई में होगा।
सुनील जागलान के सरपंच पद से महिला सशक्तिकरण की यात्रा से लेकर राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गांवो में उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट तक हर कार्य को दिखाया जा रहा है। इसके अलावा सुनील जागलान द्वारा खाप पंचायतों में महिलाओं को शामिल करने का संघर्ष एवं मेवात में किए जा रहे महिला सशक्तिकरण को विशेष तौर पर दर्शाया है।
सनराइज फिल्म की डॉयरेक्टर विभा बक्शी हैं जिन्हें इससे पहले निर्भया केस पर आधारित फिल्म डॉटर ऑफ मदर इंडिया के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से अनेक बार प्रशंसा पा चुके सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के निदेशक सुनील जागलान द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण पर किए गए कार्य सिरियल के रूप में देखने को मिलेंगे । इसमें सुनील जागलान महिलाओं को अधिकारों के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है।
अभी राष्ट्रपति द्वारा गुरुग्राम व मेवात के गोद लिए सौ गांवों में भी सुनील जागलान द्वारा बनाया बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पावरमेंट एण्ड विलेज डवलेपमेंट लागू किया हुआ है और यहां पर महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास कर रहे हैं जिसका असर इन क्षेत्रों में दिख रहा है। सुनील जागलान द्वारा यहां लाडो पुस्तकालय तैयार करवाए जा रहे हैं और घूंघट कुप्रथा को समाप्त करने,कन्या भ्रूण हत्या रोकने,बाल विवाह रोकने,पैडमित्र की भूमिका निभाते हुए महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग इत्यादि शामिल किया गया है।
सुनील जागलान ने बताया कि यह पल मेरी जिंदगी के ख़ुशनुमा पलों में है कि डॉक्यूमेंटरी में सकारात्मक पुरुषों द्वारा महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाया है। तथा उसमें हमें केंद्रित किया गया है।



