दुनिया के विकास में अब भारत का योगदान है- लोकसभा अध्यक्ष

जैसलमेर-12 सितंबर। कोई समय था जब हम विश्व की ओर देखते थे, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं और आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। दुनिया के विकास में अब भारत का योगदान शामिल है। भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, चाहे रक्षा का मामला हो, टेक्नोलॉजी का या अन्य कोई भी विषय हो, हमने बहुत तरक्की की है। ये बात मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसलमेर प्रवास के दौरान शहर के महावीर उत्कर्ष जैन भवन में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कही।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चारों तरफ डंका बज रहा है और वसुधैव कुटुम्बकम के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा उठाकर बॉर्डर डयूटी पर तैनात सैनिकों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री सरहद के गांवों को अंतिम गांव नही बल्कि पहला गांव मान कर विकास कर रहे हैं, जिससे गावों में कई विकास योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। गांवों को हाईवे से जोड़ने का काम भी हो रहा है।

इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अपने दो दिवसीय जैसलमेर जिले के दौरे के दौरान सर्वप्रथम रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा के जयकारों के बीच लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये, चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्धि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पुजारी अरुण छंगाणी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई एवं बाबा की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया तथा प्रसाद दिया। बिरला ने मंदिर परिसर में कतारबद्ध खड़े बाबा के भक्तों के पास गये एवं उनका अभिवादन स्वीकार किया।

रामदेवरा मंदिर दर्शन के बाद वे जैसलमेर पहुंचे व हेलिकॉप्टर से तनोट माता जी के दर्शन के लिये रवाना हुए। वे रात्रि विश्राम तनोट में करेंगे। दूसरे दिन बुधवार को तनोट में सुबह बैठक के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!