
नई दिल्ली- 26 अक्टूबर। अगर आपके पास किसी महिला का फोन आता है और वह आपको बताती है कि सर आपका लक्की ड्रॉ में नाम आया है। आप अगर अभी 45 सौ रुपये हमको देते हैं तो आप इसी वक्त प्रो मोबाइल और वीवो मोबाइल फोन के हकदार बन सकते हैं। जिसकी असली कीमत 18 हजार रुपये हैं। कॉलर की बातों को सुनने के बाद आप उसके झांसे में नहीं आए। सौ फीसदी महिला आपकी जेब खाली करवाना चाहती है। अगर आपको पार्सल मिला भी तो उसमें वॉलेट/बेल्ट/साबुन आदी सामान ही होगा। जिसका दोष आप पार्सल वाले को ही देगें। ऐसे दो और फर्जी कॉल सेंटर का रोहिणी साइबर सेल ने पर्दाफाश किया है। जो इस तरह के ऑफर देकर दिल्ली समेत विभिन्न शहरों के सैंकड़ों लोगों को बेवकूफ बनाता था और अभी तक लाखों रुपये लोगों से ऐंठ चुका है। कॉल सेंटर की 46 महिलाओं 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कॉल सेंटर से 6 कंप्यूटर डेस्कटॉप सिस्टम, 1 बार कोड स्कैनर मशीन, 2 बार कोड बंडल, 5 मॉडम/राउटर मशीन, कुल 86 मोबाइल, उपस्थिति रजिस्टर, ग्राहक विवरण रजिस्टर, ऑर्डर बुक रसीदें पार्सल और 119 ऑर्डर बुक जब्त किया हैं।
डीसीपी प्रणव तयाल ने मंगलवार को बताया कि रोहिणी साइबर सेल आदि टीमें पिछले कुछ समय में कई फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर चुकी थी। साइबर सेल की टीम ऐसे ही कुछ और फर्जी कॉल सेंटरों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस टीम को गांव पूठ कलां में ऐसी ही एक फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता चला था। जिसके तुरंत बाद एसीपी भरमजीत सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। 1586-डी, पहली मंजिल, ग्राम पूठ कलां में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। जहां पर आरोपित फोन के जरिये लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे।
मौके पर 26 लड़कियों और दो लड़को को पकड़ा गया। जबकि उनकी निशानदेही पर प्लॉट संख्या-5, मांगेराम पार्क, मुख्य बस स्टैंड, अमन विहार पर भी छापेमारी की गई, जिसे मालिक दूसरी जगह चला रहे थे। वहां से दो मालिक सहित 20 लड़कियों और सात लड़के पकड़े गए। आरोपित सस्ते दामों पर रेडमी और वीवो मोबाइल फोन देने के बहाने अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। आरोपित इंटरनेट और जस्ट डायल से विभिन्न राज्यों का मोबाइल डाटा लेते थे। जिसके द्वारा वह फोन कर आकर्षण फोन सस्ते में देने का झांसा दिया करते थे। वह लोगों को बोलते थे मौका सिर्फ कुछ ही मिनट का है। पीड़ित भी लालच में आकर उनकी बातों में आकर उनके कहे मुताबिक रुपये जमा करवा दिया करते थे।



