
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा के बीच 19 अप्रैल से चलेंगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी
मुरादाबाद, 18 अप्रैल । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दो ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। यह रेलगाड़ी दरभंगा-अजमेर-दरभंगा के बीच प्रत्येक बुधवार व प्रत्येक गुरुवार को चलेंगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05537 दरभंगा से 19 अप्रैल से 31 मई के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी और सात फेरे लगाएगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05538 अजमेर से 20 अप्रैल से 01 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और कुल सात फेरे लगाएगी। इन दोनों रेलगाड़ियों में एसएलआर दो कोच, सामान्य श्रेणी चार, स्लीपर श्रेणी 13, एसी तृतीय श्रेणी दो, एसी द्वितीय श्रेणी एक सहित कुल 22 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेल गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो सीतामढ़ी, बैरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए गुरुवार को रात्रि 8 बजकर 5 मिनट पर अजमेर जंक्शन पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05538 अजमेर से गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अछनेरा, मथुरा, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरागनिया, सीतामढ़ी होते हुए शनिवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।