बलौदाबाजार- 02 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में बीती रात तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिसमें तीनाें लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक की पहचान महराजी अर्जुन गांव निवासी के रूप में हुई है। मृत युवकों में राजु कर्ष (23 वर्ष), पिता समारू कर्ष, परमेश्वर पैकरा (22 वर्ष) और दुर्गेश कर्ष ग्राम महराजी है। वे नए साल के मौके पर तुरतुरिया गए हुए थे, वहां से एक ही माेटरसाइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 12 बजे यह भीषण हादसा हो गया, जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
कसडाेल थाना प्रभारी ने बताया कि, आज पाेस्टमार्टम के उपरांत शवाें काे परिजनाें काे साैप दिया गया है। प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि मृत युवकों के परिजनों को दी गई है।