
तेज आंधी के बाद रेलवे के एसएनटी विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग
फिरोजाबाद- 01 मई। रेलवे के एसएनटी विभाग के गोदाम में रविवार शाम तेज आंधी के बाद भीषण आग लग गई। सूचना पर जीआरपी, थाना पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, टूंडला स्टेशन के पास रेलवे के एसएनटी विभाग का गोदाम है। इसमें भारी मात्रा में केबिल रखी हुई है। रविवार शाम आई तेज आंधी के बाद गोदाम से धुआं निकलने के साथ ही ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। गोदाम में आग लगने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि गोदाम में तेल से भरे ड्रम रखे हुए हैं, जिससे आग विकराल हो गई। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे के अफसर अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
इस सम्बंध में फायर अधिकारी टूण्डला रणधीर सिंह ने बताया कि रेलवे के एसएनटी विभाग के गोदाम में आग लगी थी। सूचना पर फायर बिग्रेड़ की गई गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का अभी कारण ज्ञात नहीं हो सका है।



