मोतिहारी- 03 अगस्त। जिले में रघुनाथपर ओपी क्षेत्र के मजुराहां गांव में प्रेम प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया है।जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी जो दो बच्चों का पिता है, उसके संग फरार हो गयी।
पुलिस के मुताबिक मजुराहां गांव के शत्रुध्न पासवान की पत्नी सोना देवी अपने तीन बच्चे और पति को छोड़ अपने पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों के पिता शत्रुध्न राम के साथ फरार हो गई थी।इस घटना के बाद सोना देवी के पति ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।हालांकि पुलिस द्धारा छापेमारी में दोनों के गिरफ्तार होने के बाद खुलासा हुआ कि उक्त महिला का अपहरण नहीं बल्कि वो प्रेम प्रसंग में घर से भागी थी।
मामले के जांच अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उक्त महिला को प्रेमी के घर भेज दिया गया है,वंही उसके प्रेमी जो पूर्व में एक प्रेम प्रसंग में एक दूसरी महिला के पति की हत्या का आरोपी है इस मामले में उसे जेल भेजा जा रहा है।