
मधुबनी। महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत काम करने वाले शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने और उन्हें इपीएफ का लाभ नहीं मिलने पर विभाग ने शिकंजा कसा है। हर माह के पांच तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी भेजने के आदेश को प्रखंड स्तर पर धज्जियां उड़ायी जा रही है। वर्त्तमान में हालत यह है कि जुलाई, अगस्त व सितंबर माह की अनुपस्थिति विवरणी कार्यालय में कुछ प्रखंडों के द्वारा नहीं जमा कराया गया है। इसकारण मुख्यालय से बार बार चेतावनी दी जा रही है। डीइओ नसीम अहमद ने सभी बीइओ और केआरपी को इस संबंध में शीघ्र कार्य करने का आदेश दिया है। आदेश में बताया गया है कि हर माह के 15 तक इन्हें वेतन भुगतान हर हाल में करना है। मालूम हो कि नियोजन इकाई द्वारा कर्मियों के इपीएफ राशि जमा कराये जाने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसे लेकर मुख्यालय ने सख्त आदेश दिया है। डीइओ ने अपने आदेश में बताया है कि हर माह के 15 तारीख के बाद मानदेय भुगतान करने पर इपीएफ में डैमेज चार्ज व पेनाल्टी विभाग को देना पड़ता है। जिसस्तर पर मानदेय भुगतान एवं इपीएफ की राशि भुगनान करने में विलंब होगा तो उस स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मी को जिम्मेवार मानते हुए उनके वेतन से राशि से इपीएफ में डैमेज चार्ज की राशि वसूल कर शीर्ष में जमा किया जायेगा। डीइओ ने बताया कि शीघ्र अनुपस्थिति विवरणी नहीं दिये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए विभाग को अपनी अनुशंसा भेज दिया जायेगा।



