कैनिंग- 10 सितंबर। दक्षिण 24 परगना जिले में कैनिंग थाना अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के भदरी गांव में शनिवार रात तालाब में डूबने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। मृत नाबालिगों के नाम सायन मंडल (07) और तन्मय मंडल (04) थे। सायन एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था जबकि तन्मय का अभी तक स्कूल में नामांकन नहीं हुआ था। शनिवार रात तन्मय हाथ धोने के लिए घर के पास तालाब में उतरा। उसी दौरान अचानक वह तालाब में गिर गया। अपने भाई को पानी में डूबते देख सायन तेजी से तालाब के पानी में उतरा और दोनों भाई डूब गये।
इधर उनके परिजन रात में उन्हें घर में न देखकर उनकी तलाश करने लगे। तालाब के किनारे सायन के कपड़े देखकर उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद सभी ने तालाब में जाल फेंककर दोनों भाइयों को पानी बाहर निकाला। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की खबर मिलते ही कैनिंग थाने की पुलिस भदरी गांव में पहुंच गयी। दोनों बच्चों रात में कैनिंग सब-डिवीजन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।