
भागलपुर- 26 अक्टूबर। तारापुर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भागलपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पुर्व केन्द्रीय राज्य गृह मंत्री डा० शकील अहमद ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा के दोनों सीटों पर चौकाने वाला परिणाम आएगा। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा भक्त चरण दास दिए गए आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग राजनेताओं को नहीं करना चाहिए। लेकिन जिस भाषा का प्रयोग हुआ है उसके लिए लालू यादव को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाएगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। उन्होंने बिहार प्रभारी के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि उनके द्वारा दिए गए बयान पर अगर केंद्र से कोई असहमति नहीं होती है तो पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।



