प्रयागराज-21 नवम्बर। कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि आरम्भिक स्तर पर इसका पता चल जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। तम्बाकू और शराब का सेवन कैंसर का मुख्य कारण है। यह बातें कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल प्रयागराज की वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ सोनिया तिवारी ने विज्ञान परिषद् प्रयाग के तत्वावधान में शनिवार को प्रो रमेश चन्द्र कपूर स्मृति व्याख्यान के अंतर्गत आयोजित व्याख्यान में कही। उन्होंने पुरुषों और महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसरों, उनके कारणों, लक्षणों, उपचार की विधियों, बचाव के तरीकों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उचित जीवन शैली और संतुलित आहार से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान परिषद के उपसभापति प्रो कृष्ण बिहारी पाण्डेय ने की। उन्होंने प्रो रमेश चंद्र कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोध कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रो कपूर के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। डॉ राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं डॉ अर्चना पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया और देवव्रत द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो शिवगोपाल मिश्र,प्रो हनुमान प्रसाद तिवारी, डॉ शान्ति चौधरी,शंकर लाल,श्रीमती राधिका मिश्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।