डिजिटल इंडिया पहल के 10 साल पूरे

नई दिल्ली- 01 जुलाई। डिजिटल इंडिया मिशन के आज दस साल पूरे हो गए हैं। एक जुलाई 2015 को यह मिशन शुरू हुआ था। इसके दस वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत में अब 97 करोड़ से अधिक इंटरनेट कनेक्शन हैं, जो 2014 के 25 करोड़ से उल्लेखनीय वृद्धि है। उन्होंने देश में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी यात्रा और शासन, अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिंदगी पर इसके व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला। इसके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस डिजिटल इंडिया मिशन को डिजिटल क्रांति लाने वाला दूरदर्शी कार्यक्रम बताया।

नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया पहल के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस दूरदर्शी कार्यक्रम ने पूरे देश में डिजिटल क्रांति ला दी है, एक मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है जिसने न केवल लाखों लोगों को जोड़ा है बल्कि नागरिकों के बीच डिजिटल विभाजन को भी पाटा है। डिजिटलीकरण ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है और शासन में पारदर्शिता लाई है। ई-संजीवनी, यू-विन, डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, ईएनएएम और यूपीआई भुगतान जैसी परिवर्तनकारी पहलों के साथ, सेवाओं के डिजिटलीकरण ने प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है और लाभों की कुशल, जवाबदेह और वास्तविक समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करके लीकेज पर अंकुश लगाया है।

मोदी सरकार डिजिटल पहुंच का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर नागरिक, यहां तक ​​कि दूरदराज के इलाकों में भी, आसानी से प्रमुख सेवाओं तक पहुंच सके।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!