
एजुकेशन
डा. दीपक बने गया कालेज के प्रिंसिपल
गया-10 जून। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने एसडी कॉलेज कलेर के प्रिंसिपल डॉ दीपक कुमार का स्थानांतरण गया कॉलेज, गया के प्राचार्य पद पर कर दिया है। इस स्थानांतरण का प्रशासनिक आदेश रजिस्ट्रार ने जारी कर दिया है। तत्काल प्रभाव से डॉ दीपक कुमार गया कॉलेज गया का कार्यभार संभालेंगे।
शिक्षाविद दीपक कुमार के गया कॉलेज का प्रिंसिपल बनने पर कई शिक्षाविदों ने खुशी जाहिर की है और आशा व्यक्त की है कि अब गया कॉलेज भी अपनी शैक्षणिक बुलन्दी को चूमेगा।



