पटना- 26 फरवरी। डाॅ0 बी0 आर0 अम्बेदकर डेन्टल काॅलेज एण्ड हाॅसपीटल,हरिओम नगर,न्यू बेली रोड पटना स्थित एम.डी.एस एवं बीडीस की पढाई का एक महत्वपूर्ण संस्थान है। यह काॅलेज सभी जरूरी मान्याता प्राप्त एवं सभी मानदंडों को पुरा करता रहा है। साथ ही श्री आर एन राय के निर्देशन में उच्च स्तर के फैकल्टी इस संस्थान को ख्याति प्रदान कर रहे है। विगत दो वर्षों के महामारी काल में भी इस संस्थान के ओरल पैथालाॅजी व माइक्रो बायोलाॅज, ओरल मेडिसीन व रेडियोलाॅजी,पीरियड अन्टोलाॅजी, कन्जरभेटिव डेन्टीस्टरी व इन्डोडोन्टीस,अर्थोडोन्टीस एवं डेन्टोफेसियल अरथोपेडिक्स, प्रोस्थोडोन्टीस एवं क्राउन व ब्रीज, पब्लिक हेल्थ डेन्टीस्टरी, पेड्रियाटिक व प्रीभेन्टीव डेन्टीस्टरी, ओरल एवं मेक्सीलोफेसीयल सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी, प्रोफसर एवं लेक्चरार कभी अपनी सेवा से विमुख नहीं हुए। संस्थान में नामांकन से संबंधित जानकारी कार्यालय एवं सम्पर्क संख्या -99393 91740 से प्राप्त की जा सकती है।
