ट्रंप पर हमला करने वाले वाले के घर और गाड़ी में मिला विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री बरामद

बटलर- 14 जुलाई। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोली चलाने के आरोपित की गाड़ी और घर से विस्फोटक और बम बानाने का सामान बरामद किया गया है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध के घर में भी बम बनाने की सामग्रीरी मिली है। दो अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी। ज्ञात रहे कि 78 वर्षीय ट्रंप शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई, और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।‘सीक्रेट सर्विस’ के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। मेलानिया ट्रंप ने अमेरिकियों से नफरत से ऊपर उठने की अपील की हत्या के प्रयास के दौरान अपने पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाल-बाल बच जाने के कई घंटे बाद मेलानिया ट्रंप ने रविवार को अमेरिकियों से ‘नफरत से ऊपर उठने’ तथा ‘प्रेम से भरी’ दुनिया को साकार करने की अपील की। पति के घायल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में 54 वर्षीय मेलानिया ट्रंप ने यह बताने की चेष्टा की, कि इस घटना के उनके और उनके परिवार के लिए क्या मायने हैं। उन्होंने देशवासियों से ‘नफरत से ऊपर उठने’ का आह्वान किया। रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये बयान में मेलानिया ने उनके पति की रक्षा करने के लिए ‘सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट एवं कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

बाइडन राष्ट्र को संबोधित करेंगे—

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी के संबंध में ‘सिचुएशन रूम’ ब्रीफिंग के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। गृह विभाग, सुरक्षा और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा बाइडन को घटना के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति के संबोधन की घोषणा हुई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने लोगों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान करते हुए ट्रंप पर हमले की निंदा की।

कमला हैरिस ने ली जानकारी—

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड, गृह सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मयोरकास और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे सहित शीर्ष जांचकर्ताओं से घटनाक्रम की जानकारी ली। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और ‘सीक्रेट सर्विस’ के निदेशक किम चीटल भी बैठक में शामिल थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!