
झीलों की नगरी उदयपुर न बन जाए कोरोना नगरी ,एक सप्ताह में 36 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज
2 अगस्त : जहां एक तरफ राजस्थान में कोरोना के केसेस में कमी आ रही है ,वहीं प्रशासन के लिए उदयपुर सिटी में बढ़ते कोरोना के मरीज चिंता का विषय बने हुए है। पर्यटन के नजरिए से सबसे अहम माने जाने वाले उदयपुर में एकाएक बढ़ते कोरोना के केस सरदर्द बना हुआ है। यहां पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है .एक तरफ जयपुर जोधपुर जैसे जिलों में केसेस में कमी आ रही है.
इसके बाद तुरंत ही चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डेटा को देखें तो राज्य में 26 जुलाई से 1 अगस्त तक कुल 146 नए मरीज मिले। ये मरीज एक सप्ताह में 2 लाख 9,703 लोगों के लिए सैंपल की जांच में मिले हैं। इनमें से 8938 सैंपल की जांच उदयपुर में हुई। जिनमें 45 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं जयपुर में पिछले एक सप्ताह में 28,985 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें केवल 34 ही पॉजिटिव मिले।जून से ही प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। अब 90 फीसदी गतिविधियां पूरी क्षमता के साथ चल रही है। प्रदेश में बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल सहित तमाम गतिविधियां शुरू हो गई हैं। लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात मुंह पर मास्क भी नहीं पहन रहे।