
झंझारपुर के महागठबंधन प्रत्याशी सूमन महासेठ के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने किया नुक्कड़ सभा, कहा- देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें
मधुबनी- 02 मई। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार भी (विकासशील इंसान पार्टी) वीआईपी प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने जयनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा किया। वे गुरुवार की देर शाम जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बेला,देवधा,जयनगर शहर के भेलवा चौक पर नुक्कड़ सभा किया। डाॅ शकील ने महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार सुमन महासेठ के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील किया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें। एक तरफ देश को तोड़ने वाली ताकत है, तो दूसरी ओर मोहब्बत का पैगाम देने वाली पार्टी है। इसलिए हर कुर्बानी को देख कर इस देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में मतदान करें। सभा को वरिष्ठ नेता दिपक सिंह,राम इकबाल पासवान,अनुरंजन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो,नित्यानंद झा,गुड्डू साह,सुजीत यादव,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव,प्रदीप कुमार यादव,गंगा चौधरी,भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह,माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थै।



