
बिहार
जेके सीमेंट ने हासिल किया लॉजिस्टिक माइलस्टोन
पटना- 30 जनवरी। जेके सीमेंट लिमिटेड ने महाकुंभ 2025, प्रयागराज में अपनी लॉजिस्टिक्स क्षमताओं का एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और भारी परिवहन चुनौतियों के बावजूद, प्रयागराज प्लांट से बिहार के बिहटा तक पहली बार रेक की सफल डिलीवरी की है. प्रत्येक वैगन में 65 टन सीमेंट होता है, और एक पूरी रेक में कई वैगन होते हैं, जिससे कुल 2,757.10 टन सीमेंट का परिवहन किया गया. यह उपलब्धि जेके सीमेंट की सुदृढ़ लॉजिस्टिक्स रणनीति और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ये जानकारी जोनल हेड पारस कुमार न दी. उन्होंने बताया कि मार्केटिंग टीम के कुशल नेतृत्व ये संभव हो पाया है।



