नई दिल्ली- 06 अगस्त। जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस (जेएसपीएस) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. नावेद इकबाल को प्रतिष्ठित “इन्विटेशन फेलोशिप फॉर रिसर्च इन जापान -2024” प्रदान की है।
इस फेलोशिप के अंतर्गत प्रो. इकबाल जापान में ‘कल्याण और धर्म’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, ओसाका, जापान के प्रो हिरोशी यामा के साथ मिलकर शोध करेंगे। इसके अतिरिक्त ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने उन्हें ‘विजिटिंग प्रोफेसर’ का पद देने की पेशकश की है। अपने शोध प्रयासों से अलग प्रो. इकबाल ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, क्योटो यूनिवर्सिटी और वासेदा यूनिवर्सिटी, टोक्यो सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान द्वारा अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करेंगे, जिससे अकादमिक चर्चा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।