बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की नई फिल्म ‘जाने जान’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इसका ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म में करीना कपूर के साथ ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत और ‘दहद’ फेम विजय वर्मा भी हैं। ‘जाने जान’ का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है।
यह फिल्म जापानी रहस्य उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर से होती है, जिसमें वह माया डिसूजा के किरदार में नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद साफ है कि माया बेहद अजीब रिश्ते में हैं। उसका पड़ोसी नरेन (जयदीप अहलावत) उसका पीछा करता है। विजय वर्मा एक पुलिस अधिकारी करण की भूमिका निभाते हैं, जो माया के लापता पति की तलाश कर रहे हैं।
करण और नरेन को माया पर शक है लेकिन माया उन दोनों को फंसाने की कोशिश करती है। अब इस फिल्म में सच्चाई कैसे सामने आएगी ये तो इस सस्पेंस फिल्म को देखने के बाद ही समझ आएगा। कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी रोमांचकारी होगी और यह तय है कि हमें इन कलाकारों का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।
करीना, जयदीप और विजय तीनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। विद्या बालन की ‘कहानी’ का निर्देशन करने वाले सुजॉय घोष इसका निर्देशन भी करेंगे। करीना कपूर आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. करीना ‘जाने जान’ से ओटीटी विश्वास में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।