
भारत
जानिए, कौन है “थप्पड़ गर्ल” के नाम से मशहूर हुई प्रियदर्शिनी यादव
7 अगस्त : सोशल मीडिया पर थप्पड़ गर्ल के नाम से चर्चा में आई इस लड़की के बारे हर कोई जानना चाहता है। आखिर ये है कौन और ऐसा कर क्यों रही है।आपको बता दें कि महिला की पहचान प्रियदर्शिनी नारायण यादव के रूप में हुई है और वीडियो में कैब चालक की पहचान सआदत अली के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियदर्शिनी ने बताया किया कि उनके पास बीएससी, एमएससी और एम.फिल में डिग्री के साथ-साथ रिसर्च का अनुभव भी है।
उसके मुताबिक, उसने दिल्ली में भी काम किया है लेकिन अब वह लखनऊ में रहती हैं।यादव ने पहले लखनऊ विश्वविद्यालय में लेक्चर के रूप में काम किया है।