‘जवान’ के राइटर ने किया खुलासा, स्क्रिप्ट में नहीं था ‘बाप-बेटे’ वाला डायलॉग

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त काफी चर्चा में है। इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स दर्शकों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं। ट्रेलर के बाद नेटिजेंस ने कहा कि इसमें एक ऐसा डायलॉग है, जो शाहरुख खान की निजी जिंदगी पर आधारित है। लेखक ने अब खुलासा किया है कि वह डायलॉग फिल्म की कहानी में नहीं था।

फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान एक डायलॉग में ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ कहते नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने कहा है कि ये डायलॉग शुरुआत में स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया गया था। उस वक्त इस डायलॉग ने शाहरुख के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर, 2021 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। ये डायलॉग उस घटना से जुड़ा है और सोशल मीडिया पर नेटिजेंस कह रहे थे कि किंग खान ने ये डायलॉग सिर्फ ऑफिसर समीर वानखेड़े के लिए कहा था।

लेखक ने कहा, “यह एक ऐसी कहानी है, जो आपको फिल्म निर्माण के जादू पर विश्वास कराएगी। अरोड़ा ने कहा कि “मैं वहां सेट पर था, इसलिए मुझे बुलाया गया और स्थिति को देखते हुए मेरे मुंह से निकले पहले शब्द थे, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’। ये डायलॉग वहां बिल्कुल फिट बैठता है। निर्देशक एटली और शाहरुख दोनों को यह पसंद आया और शॉट पूरा हो गया। शाहरुख ने जिस तरह से वह डायलॉग बोला, उसे सुनकर हमें बहुत खुशी हुई, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी हिट हो जाएगी और लोग इसे इतना पसंद करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!