
जयनगर स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों का किराया
मधुबनी- 02 अप्रैल। भारत-नेपाल के बीच लम्बे अर्से के बाद शनिवार से रेल सेवा का आगाज हो गया। बड़ी रेल लाइन सेवा की शुरुआत होने से दोनों देशों के बीच चलते आ रहे रोटी बेटी का रिश्ता और मजबूत हो गया है। शनिवार से बड़ी रेल लाइन सेवा की शुरुआत के साथ ट्रेन का किराया भी तय कर दिया गया।
स्टेशन सामान्य व श्रेणी एसी—
इनरवा 12.50 रुपये (नेपाली 20 रुपये) 62.50 रुपये (नेपाली 100 रुपये)
खजूरी 15.62 रुपये (नेपाली 25 रुपये) 78.13 रुपये (नेपाली 125 रुपये)
महिनाथपुर 21.87 रुपये (नेपाली 35 रुपये) 109.37 रुपये (नेपाली 175 रुपये)
वैदेही 28.12 रुपये (नेपाली 45 रुपये) 140.62 रुपये (नेपाली 225 रुपये)
परवाहा 34.37 रुपये (नेपाली 55 रुपये) 171.87 रुपये (नेपाली 275 रुपये)
जनकपुर 43.75 रुपये (नेपाली 70 रुपये) 218.75 रुपये (नेपाली 350 रुपये)
कुर्था 56.25 रुपये (नेपाली 90 रुपये) 281.25 रुपये (नेपाली 450 रुपये)
जयनगर से विभिन्न स्टेशनों की दूरी—
जयनगर से इनर्वा – चार किमी
जयनगर से खजूरी – आठ किमी
जयनगर से महिनाथपुर – 14 किमी
जयनगर से वैदेही – 18 किमी
जयनगर से परवाहा – 21 किमी
जयनगर से जनकपुर – 29 किमी
जयनगर से कुर्था – 35 किमी



