
BIHAR:- जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर विशेष महा चेकिंग अभियान, 884 रेल यात्रियों से 5.68 लाख के जुर्माना की वसूली
मधुबनी- 22 मई। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार हाजीपुर जोन के अंतर्गत पांचों जोन में मंगलवार को मेघा महा चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले दर्जनों रेल यात्रियों से लाखों रुपये जुर्माना वसूल कर पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत समस्तीपुर रेल मंडल नंबर वन श्रेणी में शामिल हुआ है। रेल मंडल के समस्तीपुर मंडल के 6 बेस में रेलवे को टिकट चेकिंग अभियान मामले में अधिक राजस्व वसूली करने वाला जयनगर रेलवे स्टेशन नंबर वन बना। रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सूची सिंह ने बताया कि हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर जोन के अधीन सभी पांच डिविजनों में मंगलवार को मेघा महा चेकिंग अभियान के तहत सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में टिकट जांच कर्मीयों के सहयोग से चेकिंग अभियान चला कर दर्जनों बिना टिकट रेल यात्रियों से लाखों रुपये जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि मंडल के अधीन 6 बेस में जयनगर बेस के द्वारा जयनगर से विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में जयनगर दरभंगा रेल खंड के बीच जयनगर बेस के सभी टिकट जांच कर्मीयो के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चला कर बिना टिकट 884 रेल यात्रियों से 5 लाख 68 हजार 7 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। समस्तीपुर मंडल के 6 बेस के जयनगर बेस बिना टिकट जुर्माना राजस्व वसूल करने में नंबर वन बेस बना है। इसके अतिरिक्त पूरे मंडल के द्वारा बिना टिकट 72 सौ 75 रेल यात्रियों से करीब 57 लाख रुपये वसूल किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के महिला,दिव्यांगजन डिब्बे के अलावे साधारण,स्लीपर क्लास एवं एसी कोंच में चेकिंग अभियान चलाया गया। बतादें कि सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल,लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई,अमृतसर,कोलकाता,सियालदह,उदना सूरत,पूरी,भागलपुर, कटिहार मनिहारी एवं पटना दानापुर समेत अन्य शहरों के लिए वर्तमान समय में कुल 26 ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें 6 स्पेशल, 4 पैसेंजर एवं 16 एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। रेलवे द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाने के कारण बिना टिकट रेल यात्रियों में हडकंप मच गया है।