
जम्मू-पठानकोट एनएच पर 2 बसों में टक्कर, 3 की मौत, दर्जनों जख्मी
सांबा- 9 नवंबर। जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के नानके चक में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सांबा के अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां मृतकों की पहचान बटाला निवासी मंगी देवी और उसकी बेटी तानिया, कस्तूरी लाल निवासी राजपुरा सांबा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों की पहचान अमरिंद्र सिंह निवासी कठुआ, लवली निवासी वार्ड चार पठानकोट, मधु निवासी जखबड़ कठुआ, भारती देवी निवासी पठानकोट, राज कुमार निवासी शाह बलोट सांबा, जगदेव सिंह निवासी पठानकोट, कमल राज निवासी कठुआ, अमरजीत कौर निवासी राजबाग कठुआ, दर्शना देवी निवासी चंडीगढ़, रमन निवासी कठुआ, दीपक निवासी सांबा, मोनिका निवासी बरवाल कठुआ, रवेल चंद निवासी बटाला के रूप में हुई है जबकि पहले सात घायलों को उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी फिलहाल उपचाराधीन है। इनके अलावा अन्य भी कई घायल हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जम्मू कठुआ रूट पर चलने वाली सुपर फास्ट बस ने उसके आगे चल रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुपर फास्ट बस की गति भी काफी तेज थी और उसे उत्तर प्रदेश की बस को इतनी तेज टक्कर मारी कि उस बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं यूपी की इस बस की सीटें भी टूट कर हाइवे पर जा गिरी।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की बस की गति धीमी ही थी जबकि पीछे से ही सुपरफास्ट बस काफी तेज थी जिसके चलते सुपर फास्ट बस का चालक यूपी की बस को ओवरटेक करते समय अपनी बस से नियंत्रण खो बैठा। यूपी की बस से टकराने के बाद सुपरफास्ट हाइवे के किनारे जा लुढकी। सुपर फास्ट बस का भी काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। एक तरह से हादसे से हाइवे भी लहूलुहान हो गया।
बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचकर तमाम घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जारी है। कईयों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाइवे पर हादसे के चलते काफी समय में यातायात भी बाधित रहा।



