
जम्मू कश्मीर में धारा 370 के फैसले पर बोले बिस्फी विधायक हरि भूषण बचोल, कहा- भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय, देश की अखंडता के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक जुट होना समय की मांग
मधुबनी- 12 दिसंबर। उच्चतम न्यायालय के द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 के फैसले को कायम रखने के फैसला से भाजपाई सहित समाज के वुद्धिजीवी समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा है कि पूर्व की सरकारों द्वारा की गई यह भूल राष्ट्र हित में नहीं था। निसंदेह यह फैसला ऐतिहसिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, तो राष्ट्र हित में सब कुछ मुमकिन है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण एवं जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया निर्णय इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है। हम सभी भारतीयों के देश की अखंडता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक जुट होना समय की मांग है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन शम्स,बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के सगठन प्रभारी राज किशोर मिश्र बुलेट,राम सकल यादव,अभिजीत पासवान,कन्हाई चन्द्र झा, मुखिया सतीश प्रसाद मेहता,अविनाश पासबान,अमरेश कुमार झा,राम एकवाल ठाकुर,सुशील यादव,कुलेश कुमार सिंह,रमा शंकर मेहता,विष्णु देव सहनी, रमेश राम,सुजीत कुमार यादव,सुभाष झा,मिन्टू चैधरी आदि लोगों ने इस ऐतिहासिक फैसला के लिए उच्चतम न्यायालय एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।



