
जन्मदिन पर ‘पठान’ के मेकर्स ने जारी किया जॉन अब्राहम का नया पोस्टर
शाहरुख खान,जॉन अब्राहम एवं दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान इन दिनों विवादों में चल रही है। इस बीच मेकर्स ने शनिवार को जॉन अब्राहम के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से अभिनेता का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस पोस्टर में जॉन काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ है और उनके हाथ में गन है। फिल्म के इस पोस्टर को यशराज बैनर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा-‘घातक लुक को कूल बना रहे हैं, यहां हम अपने बदमाश विलेन जॉन अब्राहम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’
गौरतलब है कि फिल्म पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस ,साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है।फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में होंगे। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार है। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।



