छावा’ की कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड,बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर इसका जबरदस्त दबदबा बना हुआ है। रिलीज के 24 दिन बाद भी यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। 24 दिनों के बाद भी इसकी कमाई में गिरावट नहीं आई है और यह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ‘छावा’ ने अब तक की कुल कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 11.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 520.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस ताबड़तोड़ कमाई के साथ ‘छावा’ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है और बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है।

फिल्म ‘छावा’ ने अपने पहले सप्ताह में 225.28 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह में इसने 186.18 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.94 करोड़ रुपये कमाए। अब महज 24 दिनों में फिल्म ने भारत में 520.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दुनिया भर में इसने 691 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसलिए अब प्रशंसकों की नजर इस बात पर है कि फिल्म कब 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी। इसलिए यह तय है कि मार्च का यह महीना भी बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का ही दबदबा रहेगा।

‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए सलमान खान की ‘सुल्तान’ (614 करोड़ रुपये) और सनी देओल की ‘गदर 2’ (691 करोड़ रुपये) के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म और किन रिकॉर्ड्स को तोड़ती है। विक्की कौशल इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ने रानी येसुबाई का किरदार निभाया है। वहीं, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित किया है। इसके अलावा, आशुतोष राणा,दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर,सुव्रत जोशी और सारंग सत्ये जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!