चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

बीजिंग- 09 अक्टूबर। चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केंद्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।

उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया गया। प्रक्षेपण के बाद एएसओ-एस ने सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया।

इससे पहले चीन के वैज्ञानिक कृत्रिम सूरज को विकसित करने दावा कर चुके हैं। चीन का दावा है कि ये ऐसा परमाणु फ्यूजन है, जो असली सूरज से कई गुना ज्यादा ऊर्जा देगा। चीन ने कहा था कि वह जल्द ही अपना न्यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी स्टेशन तैयार करेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!