
चीन ने नेपाल से सटी तातोपानी सीमा 5 दिन के लिए बंद की
काठमांडू- 11 अप्रैल। चीन ने नेपाल से सटी तातोपानी बॉर्डर क्रॉसिंग को पांच दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। उसने जानकारी दी है कि जब तक तातोपानी बॉर्डर क्रॉसिंग पूरी तरह से नहीं खुल जाती है, तब तक बॉर्डर एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा।
नेपाल में चीनी दूतावास के अनुसार तातोपानी क्रॉसिंग के पूर्ण संचालन के लिए 11 से 15 अप्रैल तक सीमा बंद रहेगी। यह भी बताया जा रहा है कि कार्गो एक्सचेंज की तैयारी के लिए जंगमू और तातोपानी ड्राई पोर्ट्स को अस्थाई रूप से बंद किया जाएगा। वर्ष 2015 में आए भूकंप के बाद से तातोपानी बॉर्डर बंद है। हालांकि चीन समय-समय पर एकतरफा माल भेजता है लेकिन नेपाल का माल उस पार नहीं जा सकता है। तातोपानी सीमा से चीन में नेपाली वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।
चीन ने कोविड के खतरे का हवाला देकर नेपाल से सटी सीमा को बंद कर दिया था। रसुवागढ़ी क्रासिंग को इसी माह से दो दिशाओं में खोल दिया गया है।
दोतरफा ऑपरेशन में चीन की सिर्फ एक सीमा है। अन्य सीमाए बंद हैं। हालांकि वह अपना माल नेपाल में भेज रहा है।
नेपाल वर्ष 2015 से पहले चीन को चाय, कॉफी, जड़ी-बूटी, प्रसंस्कृत मांस का निर्यात थल मार्ग से करता था। सीमा बंद होने के बाद इन सभी चीजों का निर्यात बंद हो गया है। इस वजह से नेपाल का चीन के साथ भारी व्यापार घाटा है। नेपाल पहले ही इन सामानों के निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए राजनयिक चैनलों के माध्यम से प्रस्ताव दे चुका है।



