
चीन के मुकाबले भारत में विदेशी पत्रकार बिना कठिनाई के काम कर रहे हैंः विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली- 02 जून। विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीनी पत्रकारों सहित सभी विदेशी पत्रकार भारत में बिना किसी कठिनाई के रिपोर्टिंग और मीडिया कवरेज कर रहे हैं। उनके लिए कोई दायरा नहीं है। भारत आशा करता है कि चीनी अधिकारी चीन से काम करने वाले और रिपोर्टिंग करने वाले भारतीय पत्रकारों को निरंतर उपस्थिति की सुविधा प्रदान करेंगे। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच संपर्क बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चीन ने कहा था कि पत्रकारों पर हो रही कार्रवाई के लिए भारत ही जिम्मेदार है। वहां के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने चीनी पत्रकारों के वीजा की अवधि बेवजह ही कम कर दी और मई 2020 के बाद से वीजा जारी नहीं किये हैं।
इसी के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में दोनों देशों के बीच पत्रकारिता से जुड़े माहौल की तुलना की। साथ ही कहा कि सामान्य पत्रकारिता व्यवहार और गतिविधियों से या पत्रकार वीजा को नियंत्रित करने वाले प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चीन में भारतीय पत्रकार कुछ कठिनाइयों के साथ काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को संवाददाता या पत्रकार के रूप में नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं विदेशी मीडिया भारत में अपने ब्यूरो के लिए काम करने के लिए स्वतंत्र रूप से स्थानीय पत्रकारों को नियुक्त कर सकता है और करता भी है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर पहुंच प्राप्त करने और यात्रा करने के दौरान कई प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ता है। भारत विदेशी पत्रकारों को सहयोग और सुविधा देता है।