
मधुबनी/बिहार। घरेलू गैस के दामों में लगातार बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण गैस उपभोक्ता पुनः पुराने परम्परा को अपनाने पर विवश हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने मध्य एवं निम्न वर्ग के बीपीएल परिवारों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया तो कराया हैं। लेकिन दिनों दिन गैस के दामों की वृद्धि अब उपभोक्ता मूल्य वृद्धि का बोझ नहीं उठा रहे हैं। यही कारण है कि घरेलू गैस उपयोग करने वाले लोग पुनः पुराने दौर को अपना रहे हैं। बतादें कि जयनगर शहरी क्षेत्र में सपना इंडियन एवं एचपी गैस एजेंसी के अलावे ग्रामीण स्तर पर कई वितरक केन्द्र संचालित हैं। लेकिन गैस के दामों में लगातार मूल्य वृद्धि में आम उपभोक्ताओं के जेब पर भारी प्रभाव पड़ा है। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले अधिकांश लोग अब लकङी और कोयला से खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। गृहणी प्रमीला देवी, सवीला खातून, मंजू देवी, आशा देवी, सकीला खातून समेत अन्य ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लकड़ी व कोयला से मुक्ति दिला कर उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराया गया है। लेकिन गैस में लगातार मूल्य वृद्धि के कारण उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर अब उपभोक्ताओं के घरों का शोभा बढ़ा रही है। जयनगर के एचपी गैस ऐजेंसी में अगस्त महीने के रिपोर्ट के अनुसार समान्य 6266,कमर्शियल 110 एवं उज्ज्वला योजना 9803 उपभोक्ता है। प्रबंधन उमेश सिंह की मानें तो गैस के दामों में वृद्धि के कारण उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं के द्वारा सिलेंडर की मांग में भारी कमी आई है। सपना इंडियन गैस एजेंसी में साधारण 11050 एवं उज्जवला योजना 1800 उपभोक्ताओं की संख्या हैं। यहां भी उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं के द्वारा सिलेंडर के उपयोग में भारी कमी देखी जा रही है। लोगों की मानें तो सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ देकर गैस सिलेंडर के मूल्य में लगातार वृद्धि कर रही है। इससे मध्य व निम्न वर्ग के लोग पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
मो अली,मधुबनी।



